मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर विस्तारित नगर पंचायत बड़हलगंज में विकास की बड़ी लकीर खीचने की कोशिश अनवरत जारी है, जल्द ही बड़हलगंज विकसित नगर की श्रेणी में अपना स्थान सुनहरे अक्षरों में लिख लेगा।
शुक्रवार को नगरपंचायत बड़हलगंज के वार्ड नं 16 पौहारी महाराज नगर में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास करते हुये चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि कस्तूरबा बालिका विद्यालय की स्थापना क्षेत्र की गरीब बालिकाओं को अच्छी गुणवत्ता परक शिक्षा दिलाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर मौजूद ब्लाक प्रमुख बड़हलगंज रामअशीष राय ने बताया कि चिल्लूपार के यशस्वी विधायक राजेश त्रिपाठी के अथक प्रयास से क्षेत्र को बालिका शिक्षा की दिशा में यह उपलब्धि हासिल हो पाई है। 03.41 करोड़ की लागत से बनने जा रहा यह कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पठन-पाठन का एक महत्वपूर्ण स्थान बनेगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद खुर्शीद अहमद, वीरेंद्र उर्फ बीरू गुप्ता, राकेश राय, दीपक शर्मा, रवि साहनी, सुदीप वर्मा, संजय सोनकर, दीपक गौड़, संजय सोनकर, व्यापारी नेता श्रीनिवास सोनी, श्रीकांत सोनी, कृष्ण कुमार गुप्त, पवन यादव, सुरेश उमर, हिमांशु गौड़, उमेश यादव, सुनील कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।
ई टैम्पो का बिजली पोल से टक्कर दो जख्मी
ई टैम्पो का बिजली पोल से टक्कर दो जख्मी गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज गोला गोरखपुर गोला – कौड़ीराम मार्ग बर्राह गांव सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टैम्पो ने मारी ठोकर चालक सहित एक महिला घायल दो को वहां के स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एम्बुलेंस से गोला […]