- ई टैम्पो का बिजली पोल से टक्कर दो जख्मी
गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
गोला गोरखपुर
गोला – कौड़ीराम मार्ग बर्राह गांव सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टैम्पो ने मारी ठोकर चालक सहित एक महिला घायल दो को वहां के स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एम्बुलेंस से गोला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसका पहचान ग़ुलाब चन्द गुप्ता S/O जय प्रकाश गुप्ता देवारी बारी भइसही तथा महिला मालती देवी धनराज पुर थाना गोला क्षेत्र के रहने वाले है।
गांव वालों के बताए जाने के अनुसार दो छोटे , छोटे बच्चे साइकल चला रहे थे। बच्चों को बचाने में टैम्पो चालक ने बिजली के पोल से जा भिड़ा। चालक सहित महिला खतरें से बाहर है।
गौ तस्कर व वाहन चोर को बांसगांव पुलिस टीम ने पकड़ा
गौ तस्कर व वाहन चोर को बांसगांव पुलिस टीम ने पकड़ा बांसगांव गोरखपुर बांसगांव पुलिस ने वाहनों की चोरी तथा गौ तस्करी करने में लगे एक अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी के दो चार पहिया वाहनों को भी बरामद किया है। पकड़े गये […]