*लोकसभा चुनाव में सैथवार मल्ल समाज की नाराजगी भाजपा पर पड़ सकती है भारी ?*
*सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए 28 अप्रैल को होगी बैठक*
*सपा ने सैथवार मल्ल समाज को कुशीनगर से दिया टिकट*
गोरखपुर। सैथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 11 फरवरी में चंपा देवी पार्क में सैथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली आयोजित की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में सैथवार समाज के लोग जुटे थे जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि जो भी राजनीतिक पार्टी सैथवार समाज को टिकट देगी और राजनीति में हिस्सेदारी देगी समाज इस के साथ रहेगा भाजपा ने सैथवार समाज को नगर अंदाज किया लोकसभा के चुनाव में एक भी टिकट नहीं दिया वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैथवार समाज के अजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह को कुशीनगर से टिकट दिया है मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं । सैथवार समाज का 95% वोट भारतीय जनता पार्टी को जाता था लेकिन इस बार लोकसभा के चुनाव में सैथवार समाज 28 अप्रैल को बैठक करके निर्णय लेगी की समाज किसके पक्ष में वोट करेगा सैथवार समाज 8 लोकसभा सीटों पर सैथवार समाज की संख्या ज्यादा है भारतीय जनता पार्टी के सभी वादे झूठे निकले हैं और भारतीय जनता पार्टी को इस लोकसभा में 400 क्या 200 भी सीटे नहीं मिलेंगी। सदर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी की हर निश्चित है बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे पर सरकार पीछे है नौकरी देने का वादा झूठा निकला बुलेट ट्रेन चलाने की बात की गई थी वह भी नहीं हुआ।
ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्र हिमांशु यादव ने जेईई मैंस में लाया प्रदेश में पहला स्थान
*ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्र हिमांशु यादव ने जेईई मैंस में लाया प्रदेश में पहला स्थान* *हिमांशु ने यूपी टॉप करके स्कूल और माता-पिता का नाम किया रौशन* गोरखपुर। कहते है कुछ पाने की चाहत हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता है। परेशानियां ही बढ़ती है साहस मुश्किल से मिलती है मंजिल सुहानी, यह […]