युवाओं के दम पर जीतेंगे लोकसभा बांसगांव चुनाव – अंबिकेश धर दुबे
गोरखपुर। लोकसभा बांसगांव के चौरी चौरा विधानसभा में आगामी अभियान एवं चुनाव कार्यक्रम के निमित्त युवा मोर्चा की पदाधिकारी बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मंत्री लोकसभा के प्रवासी अंबिकेश धर दुबे ने कहा कि चौरी चौरा युवाओं की क्रांतिकारी भूमि है, चौरी चौरा के लोग सदैव राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हैं राष्ट्र के प्रति समर्पित होते हुए अपना सब राष्ट्र के प्रति न्योछावर करते हैं निश्चित ही 2024 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की जो सरकार बनेगी उसमें भारी मतों से विजय होकर भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान जी सदन में पहुंचेंगे और चौरी चौरा का नेतृत्व चौरी चौरा वासियों का आवाज सदन तक पहुंचाएंगे चौरी चौरा की जनता नरेंद्र मोदी जी से बेहद प्रेम करती है एक परिवार के रूप में नरेंद्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद वोट देकर कमलेश पासवान जी को फिर से भारी मतों से विजई बनागी और बताया कि शुभ मैरिज लॉन डुमरी खुर्द में 12 मई को युवा सम्मेलन होगा तथा प्रत्येक मंडलों में युवाओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक भाजपा जिला मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को चौरी चौरा विधानसभा में सबसे अधिक मतों से जीतेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल जी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमित पांडे जी, भाजपा मंडल महामंत्री राजन पांडे जी, युवा मोर्चा विधानसभा संयोजक आलोक पटवा जी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, पवन सिंह, अनिल जायसवाल, निहाल पांडे, आदित्यमणि, अमृतेश पांडे, संजय मिश्रा, सहित मंडल अध्यक्ष गण तथा विधानसभा की संचालन टोली उपस्थिति रही।
सड़क किनारे आग में जलकर नष्ट हो रहे हजारों पौधे
गोला गोरखपुर वन विभाग लाखों रुपये खर्च करके हर वर्ष सड़कों के किनारे पौधे लगाता है, लेकिन ये बड़े होने से पहले ही आग की भेंट चढ़ रहे हैं। वन विभाग के पास आग को रोकने वाली फायर लाइन जैसी कोई योजना नहीं है। इससे वातावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है, साथ में हरित […]