*सौरभ छंद सरोवर का विमोचन 5मई को*
– लुम्बिनी (नेपाल) में आयोजित सार्क समिट में विभूतियों का होगा सम्मान
– धराधाम इंटरनैशनल व एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्डस का आयोजन
गोरखपुर
धराधाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि संत सौरभ ,उनकी पत्नी डा रागिनी एवम धराधाम के विचारो पर आधारित ख्यातिलब्ध कवयित्री सुनीता सिंह सरोवर द्वारा लिखित पुस्तक सौरभ छंद सरोवर का विमोचन दिनांक 5 मई 2024 दिन रविवार को सार्क समिट कार्यक्रम लुंबिनी नेपाल में होगा।सौरभ छंद सरोवर दुनिया का शायद अनोखा पुस्तक होगा जिसमें एक एक व्यक्ति एवम विचार पर 51 प्रकार के छंद लिखे गए हो।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लुंबिनी बौध विश्वविद्यालय लुंबनी के कुलपति , विशिष्ट अतिथि के रूप में लुंबनी विकास कोष के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री)नगर प्रमुख मेयर सजरुदीन खान, ब्रजेंद्र नारायण
कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन/आकाशवाणी गोरखपुर, डा. प्रिय रत्न महाराज , सर्वेश कांत वर्मा,डा.प्रदीप हैदर बांग्लादेश, डा. बी यम उवैस श्रीलंका, डा सूर्य प्रकाश पाण्डेय,डा.प्रेम प्रकाश थाईलैंड,प्रो. अजय कुमार शुक्ला, डा.राम कृपाल राय, डा. अमिताभ पाण्डेय,नवल किशोर यादव केंद्रीय अधिकारी नेपाल सरकार,अकरमुद्दीन खान , डा . एहसान अहमद,डा अभिषेक कुमार, डा.नारायन यादव , डा . विनय श्रीवास्तव,डा.गीता पाण्डेय, डा . सतीश चंद्र शुक्ला, पी यन पाण्डेय , सहित सभी धर्मो के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
बल्क वेस्ट जनरेटरो के कचरा निस्तारण में नगर निगम की पहल
*बल्क वेस्ट जनरेटरो के कचरा निस्तारण में नगर निगम की पहल* *स्टार इण्टरप्राईजेज लखनऊ के साथ नगर निगम गोरखपुर ने एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया* गोरखपुर।नगर निगम गोरखपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत एयरफोर्स कैम्पस से कचरा निस्तारण करने वाली अधिकृत फर्म मे0 अर्चना एसोसिएट्स गोरखपुर […]