गोरखपुर दिनांक 10.5.24 को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की मासिक बैठक दिनांक 12.5.24 दिन रविवार को शाम 5 बजे रखी गई है ये जानकारी ट्रस्ट की चेयरमेन प्रिया कुमारी ने दी. सर्व प्रथम भगवान परशुराम जन्मोत्सव की बधाई देते हुये अक्षय तृतीया की सभी को बधाई दी.
सुश्री प्रिया कुमारी ने बताया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना शुक्ला ने बालिकाओं के कल्याण हेतु बहुत सारी योजनाओं को पूर्ण करने हेतु संकल्प इससे पूर्व के बैठक दिनांक 25.1.24 को लिया था, आज इसको पूरा करने हेतु अति आवश्यक बैठक सम्पन्न किया जा रहा है जिसमे सभी पदाधिकारी गण की उपस्थिति रहेगी.
इंसानियत की भलाई दीन-ए-इस्लाम के अंदर : मुफ्ती अख़्तर
इंसानियत की भलाई दीन-ए-इस्लाम के अंदर : मुफ्ती अख़्तर गोरखपुर। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में महाना दीनी महफ़िल हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफिज रहमत अली निजामी ने की। नात-ए-पाक हाफिज सैफ अली ने पेश की। मुख्य वक्ता मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि हम मुसलमान हैं। हमारा दीन इस्लाम है, यह हमारे […]