*मॉरीशस ( अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव-2024) मे भारत का प्रतिनिधित्व करके लौटे भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राकेश श्रीवास्तव का हुआ स्वागत एवं सम्मान*
*डा.राकेश श्रीवास्तव का युवा प्रतिभा को खोज कर अवसर प्रदान करना सबसे सराहनीय कार्य—मिन्नत गोरखपुरी*
मॉरीशस( अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव-2024) में भारत का प्रतिनिधित्व करके लौटे भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकप्रिय लोक गायक डा.राकेश श्रीवास्तव का गोरखपुर शहर के युवा कवि एवं समाजसेवी व शायर ई.मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में समाजसेवियो एवं कलमकारों/कवियो ने माला पहना करके दुशाला भेंट करके स्मृति चिन्ह भेट के स्वागत एवं सम्मान किया |
इस अवसर पर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि डा. राकेश श्रीवास्तव ने जिस प्रकार से युवा प्रतिभाओं को खोज करके लाते हैं और उन्हें मंच प्रदान करते हैं इसकी जितनी भी सराहना की जाए वह काम होगी |वही प्रेमनाथ मिश्र ने कहा कि डा. राकेश श्रीवास्तव भोजपुरी भाषा के संरक्षक के रूप में सदैव कार्य कर रहे हैं यह सराहनीय है |
साथ ही साथ सभी कवियो/ कलमकारों एवं समाजसेवियों ने 2026 में गोरखपुर भारत में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के लिए डा.राकेश श्रीवास्तव को मिली जिम्मेदारी के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की |
साथ ही साथ रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, मोहम्मद वाजिद शिबू खान आदि ने संबोधित किया |
इस अवसर पर डा. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोगों ने मुझे सम्मानित करके मेरी जिम्मेदारियां को और बढ़ा दिया है |
इस अवसर पर जफर खान पूर्व हाकी प्लेयर, मुन्ना ,गौतम गोरखपुरी, अशफाक मेकरानी,लड्डन खान,आशिया गोरखपुरी,डॉक्टर सरिता सिंह आदि उपस्थित रहे |
इलाज के दौरान घायल स्कूटी चालक हुई मौत
गोला गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र के डाड़ी बाजार के पास शुक्रवार को एक स्कूटी चालक सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा था । जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरहजपार माफी निवासी शिवम् […]