राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर की मांग
चुनाव ड्यूटी में मृत्यु कर्मचारी के परिजनों को मिले शीघ्र मुआवजा*– रूपेश
मुख्यमंत्री जी से गुहार,आर्थिक अभाव में पीड़ित का कहीं बुझ न जाये चूल्हा*–मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर 18 जून चुनाव ड्यूटी के दौरान जनपद में मृत्यु कर्मचारी को मुआवजा दिलाने हेतु परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ट्वीट कर यह मांग उठाई। अपने ट्वीट में रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को लिखा है की चुनाव ड्यूटी के दौरान राष्ट्रहित में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय मृत हुए कर्मचारी के परिजनों को शीघ्र 20 लाख का मुआवजा दिया जाए तथा उनके एक परिजन को आश्रित कोटे में उसके योग्यता अनुसार नियुक्ति कर सरकार उनके घाव पर मरहम लगाने का कार्य करे।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहां कि मुख्यमंत्री स्वत सज्ञान लेकर पीड़ित के परिजनों को मुआवजा और नियुक्ति दिलाने का काम करें जिससे पीड़ित के घर का चूल्हा जलता रहे क्योंकि सरकारी नौकरी वाला व्यक्ति यदि मर जाए तो उसकी आमदनी एकाएक बंद हो जाती है और उसके घर में भोजन के लाले पड़ जाते हैं इसलिए मा० मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि आप जिलाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कराएं कि पीड़ित परिवार के घर का चूल्हा न बुझे।मदन मुरारी शुक्ल ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि गोरखपुर में नगर निगम वार्ड नं० 5 के सफाई सुपरवाइजर शरदेंदु मिश्रा कि मृत्यु दिनांक 31 मई को चुनाव ड्यूटी के दौरान हो गई लेकिन अभी तक न तो उनका कोई क्लेम मिला और न ही कोई विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी उनके परिजनों से संपर्क किया जो की बहुत ही दुखद है इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है की सभी जिलों से मृतकों की सूची बनाकर मुआवजा उनके क्लेम का पैसा और उनके आश्रित को नौकरी दिलाने की कृपा करें।
आईपीएस ऐमन जमाल को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया
*आईपीएस ऐमन जमाल को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया* गोरखपुर। इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनईज़ेशन के संरक्षक हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई की सुपुत्री आई. पी. एस. ऐमन जमाल जिनकी गिनती एक तेज तर्रार आई पी एस पुलिस अधिकारियों में होती है। उनके निवास पर संगठन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया व सामाजिक […]