किन्नर बनकर महिलाओं ने घर की महिलाओं को बन्धक बनाकर की लटपाट
डाबरा समाचार 24
गोरखपुर। कैम्पियरगंज ,किन्नर बनकर कार सवार पांच महिलाओं ने कैंम्पियरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बजहा टोला अमरहा में सूरज यादव के घर लूटपाट की और भागने लगे घर के लोगों के सूचना पर सूरज यादव ने कार से पीछा कर भाग रहे कार सवार चोरों की मुख्य मार्ग प्रभा हाल तिराहे के पास कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर सड़क किनारे बने नाले की दिवाकर से टकराकर कार बन्द हो गई इस दौरान तुरंत कार ड्राइवर रेलवे लाइन की तरह भागने में सफल हो गया चार महिलाएं भागने की कोशिश की पर लोगों ने पकड़ लिया। देखते-देखते लोगों की भारी भीड़़ एकत्रित हो गई। पकड़ी गई महिलाओं की लोगों ने पिटाई की इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और थाना पीपीगंज प्रभारी नितिन श्रीवास्तव व उपनिरीक्षक सौरभ कुमार व कांस्टेबल नीलेश कुमार घटना स्थल पर आगये। पीड़ित परिवार के सदस्य सूरज यादव ने बताया कि हमारे घर में किन्नर बनी महिलाओं ने बाथरूम करने के बहाने घर में घुसकर हमारी बहनों को बन्धक बनाकर दो मंगलसूत्र और दो चैन घर में रखा ड्रम, सरसों का तेल लेकर चार पहिया वाहन गाड़ी संख्या यू.पी. 50 एक्स 7200 से कैंम्पियरगंज की तरफ भाग निकली। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने पीछा किया। पीछा कर रहे अजय यादव ने बताया कैम्पियरगंज पहुंचने के बाद वापस पीपीगंज की तरफ मुड़ गये। सोकनी चौराहे से भागते हुए चरकहवा बइसी माता स्थान मोड़ से गाड़ी बजार के तरह भोला निषाद व अरुण कुमार के गाड़ी को टक्कर मारते हुए भरवल चौराहा होते हुए पीपीगंज के तरफ मुड़ गये। मुक्तिनाथ पुत्र राम मूरत चौरसिया ने बताया इन्हीं महिलाओं के द्वारा इससे पहले 26-6-24 को भी रात 2 बजे घर से दो मोबाइल चोरी करके फरार हो गई थी। क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज कमलेश कुमार सिंह ने बताया पांच महिलाओं को पीपीगंज प्रभा हॉल चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। जिसमे मौका पाकर ड्राइवर फरार हो गया।जिसकी तलाश जारी है। जिसमें गाड़ी की तलाशी करने पर पाच स्मार्टफोन एक की पैड सादा मोबाइल बरामद हुई हैं। पुलिस द्वारा जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम में व्यापारियों एवं किसानों के समस्याओं को लेकर मिले एडवोकेट रामानन्द कुमार डाबरा समाचार 24 गोरखपुर।नगर पंचायत पीपीगंज ओवर ब्रिज के मुद्दे पर एडवोकेट रामानंद कुमार ,एडवोकेट कमल कांत यादव, कमलेश जायसवाल ,सुजीत विश्वकर्मा शिवब्रत यादव, गणेश जायसवाल ,राजू अग्रहरी, सचिन गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता ,अनिल अग्रहरी आदि लोग मिलकर मुख्यमंत्री […]
मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 12 अन्य लोग जख्मी हुए हैं। इस बीच होम मिनिस्टर अमित शाह सोमवार को राज्य का दौरा करने वाले हैं। मणिपुर में जारी हिंसा का समाधान निकालने के लिए होम मिनिस्टर अमित शाह आज राज्य के दौरे […]
यूपी की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की गाड़ी पर बाइक सवार दो युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना में मंत्री की कार का शीशा टूट गया। मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की गाड़ी पर […]
UP विधानसभा में ज़ल्द नए नियम लागू होंगे, नियम इस प्रकार है प्राप्त सूत्रो से विधायकों को सदन के अंदर फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी बहस के दौरान विधायक किसी कागज को नहीं फाड़ सकेंगे विधायक स्मोकिंग नहीं करेंगे स्पीकर की तरफ़ पीठ करके ना खड़े होना है और ना […]
मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम में व्यापारियों एवं किसानों के समस्याओं को लेकर मिले एडवोकेट रामानन्द कुमार
मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम में व्यापारियों एवं किसानों के समस्याओं को लेकर मिले एडवोकेट रामानन्द कुमार डाबरा समाचार 24 गोरखपुर।नगर पंचायत पीपीगंज ओवर ब्रिज के मुद्दे पर एडवोकेट रामानंद कुमार ,एडवोकेट कमल कांत यादव, कमलेश जायसवाल ,सुजीत विश्वकर्मा शिवब्रत यादव, गणेश जायसवाल ,राजू अग्रहरी, सचिन गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता ,अनिल अग्रहरी आदि लोग मिलकर मुख्यमंत्री […]