मनोज मिश्रा गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के गोला क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ 74वा गणतंत्र दिवस का पर्व धुम धाम के साथ मनाया गया। सरकारी अर्ध सरकारी व निजी भवनो कार्यालयो संस्थानों पर राष्ट्र् ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ।आजादी को अक्षुण रखने का संकल्प लिया गया। जगह जगह गणतंत्र दिवस के जश्न में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ साथ ही मिष्ठानों का वितरण कर लोगो ने आजादी का अनुभूति करते हुए खुशिया मनाया।प्राप्त बिबरण के अनुसार गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस के पर्व पर गोला तहसील मुख्यालय पर एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्या ने झण्डा रोहण किया। तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला नायब तहसीलदार पंकज कुमार गुप्ता सहित समस्त तहसीलकर्मचारीगण मौजूद रहे । ग्राम न्यायालय गोला परिसर में न्यायधीश आशुतोष खरवार ने ध्वजारोहण किया।पेशकार मणीन्द्र मिश्रा सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।। ब्लॉक मुख्यालय गोला पर समस्त ब्लॉक कर्मियो की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख कुसमावती देवी व बी डी ओ रघुनाथ सिंह ने ध्वजा रोहण किया ।सी एच सी गोला पर चीफ फार्मासिस्ट जय नारायण सिंह ने ध्वजा रोहण किया ।उपनिबंधन कार्यालय गोला पर प्रभारीउपनिबंधक बद्री प्रसाद तिवारी ने अपने समस्त उपनिबन्ध कार्यालय कर्मचारियों के साथ ध्वजा रोहण किया। एमसीए पब्लिक स्कूल पर पुर्व प्रधान सुअरज दिनेश सिंह व प्रबंधक व मुख्य सेवक प्रदीप सिंह व ने झंडा रोहण किया।एलपी एम पब्लिक स्कूल गोला परिसर में ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरधारी लाल स्वर्णकार ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय पर प्रबंधक भागीरथी स्वर्णकार प्रबंध निदेशक अमर नाथ वर्मा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं अभिभावक कर्मचारी गण भारी संख्या में मौजूूद रहे ।इसी क्रम में नगर पंचायत गोला कार्यालय पर विधायक राजेश त्रिपाठी ने ध्वजा रोहण किया।इस अवसर पर एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला अधिशासी अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व चेयरमैन लालती देवी समस्त पूर्व सभासद गण व समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।। कोतवाली गोला परिसर में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने ध्वजा रोहण किया तो वही विजय आई टी आई संस्थान पर प्रबंधक विजय शंकर पाण्डेय
सेवा सदन पर दिलीप कुमार उमर देव क्लिनिक पर डा मंशा गुप्ता कसौधन कॉम्पलेक्स पर शत्रुघ्न कसौधन वर्मा निवास पर भा ज पा नेता अशोक वर्मा स्वर्णकार आवास पर भागीरथी स्वर्णकार स्वर्णकार मैरेज हाउस पर निवर्तमान चेयरमैन गोला गिरधारी लाल स्वर्णकार थाने के समीप स्थित वर्मा आवास पर समाजसेवी इन्द्रबहादुर वर्मा के आर मेमोरियल एकेडमी भड़सडा पर प्रबंधक बागेश्वरी राय बंशीचंद इंटर कॉलेज चिलवा पर अरविंद चन्द बंशी चंद पी जी कॉलेज चिलवा पर प्राचार्य डॉ कौशलेश मिश्रा बंशी चन्द ग्लोबल एकेडमी पर पूर्व चेयरमैन रणविजय चन्द सरस्वती शिक्षा संस्थान पटौहा पर राम उजागीर दुबे प्राथमिक विद्यालय मिश्रपुरा पर प्रधानाध्यापक दुर्गेश दुबे पीएच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कुशलदेईया उरुवा पर प्रबंधक मनोज कुमार उमर वैश्य ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कैंप कार्यालय गोला पर तहसीलअध्यक्ष बरिष्ठ पत्रकार बृजनाथ तिवारी लाल बहादुर शास्त्री आई टी आई परिसर गोला व चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल अतरौरा गोला में प्रबंधक अरुण कुमार श्रीवास्तव गुल्फशा क्लीनिक पर प्रबंधक डॉ अजविया जावेद ऍ के ऑटो मोबाइल पर अशोक कुमार जायसवाल माँ सरयू इंडेन गैस सर्विस गोला बाजार पर सतीश चंद्र मिश्रा तहसील गोला बार एसोसिएशन कार्यालय पर अध्यक्ष गिरिजेश कुमार शाही ,आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह के बी राय एकेडमी पर प्रबंधक शिवप्रताप राय ने ध्वजारोहण किया।। इसके साथ सहित अन्य संस्थानों निजी आवासो पर लोगो ने झंडारोहण कर राष्ट्र गान के साथ संकल्प लेते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया व मिष्ठान का भी वितरण किया ।।
भारत देश के मतदाता ही लोकतंत्र का है रीढ़ की हड्डी डॉ- राणा सत्य प्रकाश सिंह
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के गोला तहसील क्षेत्र स्थित बंशीचन्द पी जी कॉलेज चिलवा पर मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विवेकानंद एवम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार सिंह एवम डा राणा सत्यप्रकाश सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक/सेविकाओं को मतदाताओं को जागरूक […]