गोरखपुर। इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर 27 जुलाई को वैशाली एक्सप्रेस से गोरखपुर आ रहे हैं। यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने दी। उन्होंने बताया कि खैरूल बशर गोरखपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। गोरखपुर आगमन के दौरान मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। तत्पश्चात मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में निकाले गये जुलूसों के मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों को सम्मानित करने के कार्यक्रम की रूप रेखा भी तय करेंगे। अब्दुल्लाह ने बताया कि कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। उन्होंने सभी मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों से स्वागत करने की अपील की है।
सीनियर अमेरिकी साईंटिस डॉ अबू फरहान बने ब्राण्ड अम्बेसडर
गोरखपुर। सेवा ट्रस्ट व इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन के केंद्रीय समिति के समक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय महासचिव की गरिमयी उपस्थिति में अमेरिका से भारत आये सुप्रसिद्ध सीनियर साईंटिस डॉक्टर आबू फरहान को पुष्प गुच्छ देकर व उनका माल्यार्पण कर संगठन का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया एवं जे पी पब्लिक स्कूल, बभनौली, बांसगांव के […]