गोला गोरखपुर
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा के एक जाति विशेष के लोगों ने थाने पर तहरीर देकर ग्राम सभा के एक व्यक्ति व नाती पर जातिसूचक का प्रयोग करते हुए अपशब्दों का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दिया है। प्राप्त बिबरण केअनुसार गोला पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम सभा धौरहरा निवासी तारकेश्वर नाथ दूबे, आकाश यादव, राजेन्द्र दूबे, रामनारायण दूबे, कृष्णा दूबे, श्री भागवत, संजय दूबे, झिनक दूबे, दुर्गा दूबे आदि ने ने लिखा है कि इसी ग्राम सभा के टोला विमटी निवासी रामबहादुर यादव पुत्र भगेलू व शनि यादव पुत्र संजय खुलेआम शनिवार की देर शाम गांव के चौराहे पर हम ब्राह्मणों को जातिसूचक शब्द प्रयोग करते हुए खुलेआम गंदी गंदी गाली देने लगें। दोनो के द्वारा ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे व उनके परिवार के लोगों को भी गालियां दी गई। दोनों के द्वारा देवरिया में हुए हत्याकांड को दोहराने की बात कही गई। ब्राह्मण समाज को गाली व धमकी देने से ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है । ब्राह्मण समाज किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। इस लिए जल्द से जल्द मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्यवाई करना आवश्यक हो गया है।
वहीं आरोपित रामबहादुर यादव का कहना है कि हमने बस यही कहा कि चमार को वोट दे देना ब्राह्मण को वोट मत देना। यह ब्राह्मण प्रधान हमको परेशान कर के रख दिया है। मुझे और मेरे नाती पर गलत आरोप लगाकर फसाया जा रहा है।
थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र ने का कहना हैं हमें ग्राम सभा धौरहरा से सुबह तहरीर मिली है। तारकेश्वर नाथ दूबे द्वारा आईजीआरएस डाला गया है।
पुरानी पेंशन के लिए मेरा जीवन समर्पित*– रूपेश
*पुरानी पेंशन के लिए मेरा जीवन समर्पित*– रूपेश गोरखपुर। 20 अगस्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर हुई जिसकी अध्यक्षता महामंत्री श्री विनोद राय एवं संचालन दीपक चौधरी ने किया, मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री रूपेश श्रीवास्तव […]