गोरखपुर दंगल प्रतियोगिता में देश प्रदेश के पहलवान करेंगे जोर आजमाइश
यह दंगल प्रतियोगिता हर साल से बेहतर होगाः नितेश शुक्ला
मामखोर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर को
गगहा गोरखपुर
गगहा विकास खंड के मामखोर दुर्गा मंदिर प्रांगण में दंगल प्रतियोगिता 14 नवम्बर को होगी। 13 नवम्बर को पहलवानों का वजन किया जाएगा। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़, सहित कई अन्य प्रदेश के पहलवान अपना जोर आजमाइश कर सकते हैं। दंगल प्रतियोगिता के आयोजक नितेश शुक्ल ने बताया यह दंगल हर साल से बेहतर होगा। नितेश शुक्ल ने क्षेत्र की जनता से अपील है कि भारी से भरी संख्या में उपस्थित होकर दंगल प्रतियोगिता का आंनद लें।
बच्चों द्वारा अपने हाथों से निर्मित समानों की प्रदर्शनी लगाई
*बच्चों द्वारा अपने हाथों से निर्मित समानों की प्रदर्शनी लगाई* गोरखपुर। महानगर मे 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर मानबेला स्थित मदरसा गौसिया जूनियर हाई स्कूल में बच्चों द्वारा अपने हाथों से निर्मित समानों की प्रदर्शनी लगाई गई। मदरसे के प्रबन्धक हाफिज मोहम्मद हदीस साहब के नेतृत्व में ये कार्यक्रम आयोजित […]