*तीज त्यौहार देता है आपसी भाईचारे का देता है संदेश-समद गुफरान(पार्षद)*
*देव दिवाली के उपलक्ष में हठ्ठी माता मंदिर के पास आयोजित किया गया भंडारे का आयोजन
गोरखपुर। इतिहास गवाह है की तीज त्यौहार हमेशा से आपसी भाईचारे का संदेश देता है, इस मौके पर क्या अमीर, क्या गरीब सब एक लाइन में लगकर भंडारे में शामिल होते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं ऐसी एक तस्वीर वार्ड नंबर 62 माया बाजार में देखने को मिली जहां पर माया बाजार निवासी अनिल भाई के नेतृत्व में हठ्ठी माता मंदिर के पास देव दीपावली के उपलक्ष में दीप उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान देव दीपावली और भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालुओ को अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया गया।
मीडिया से बात करते हुए समद गुफरान ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा की बधाई देता हूं आज हठ्ठी माता मंदिर के पास अनिल भाई और उनके साथियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। देव दीपावली के उपलक्ष में दीप उत्सव का कार्यक्रम किया गया, माया बाजार के प्राचीन मंदिर हठ्ठीमाता मंदिर पर दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं आज भंडारे में भी बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया ।
अनिल भाई ने कहा ने देव दीपावली के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन किया गया है भंडारे में सभी संप्रदाय के लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया ,महिलाओं के लिए अलग लाइन और पुरुषों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, पार्षद समद गुफरान के सहयोग की भी उन्होंने तारीफ की।
गांधी जी की प्रतिमा पर मोमबत्ती जला के बच्चो को श्रद्धांजलि अर्पित की
*गांधी जी की प्रतिमा पर मोमबत्ती जला के बच्चो को श्रद्धांजलि अर्पित की* उत्तर प्रदेश/ गोरखपुर। झाँसी में हुई दुखद घटना जिसमें ऑक्सीजन सिलेंड्रर से आग लगने की सूचना आई जिसमे कई बच्चों की मौत हुई। आज यूथ ब्रिगेड के पूर्व ज़िलाध्यक्ष डा. मो. आज़म लारी के नेतृत्व में गांधी जी की प्रतिमा पर मोमबत्ती […]