*ट्रैकों का तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गीडा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*चोरी किए सामान को स्थानीय दुकानदारों को बेच दिया करते थे*
*पुलिस ने आरोपियों के पास से चार पहिया व दो पहिया वाहन, ट्रक का टायर और 17950 किया बरामद
ट्रैकों का तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गीडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर। गीडा पुलिस ने सड़क पर खड़े ट्रैकों का तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल ,तीन पीस ट्रक का टायर और 17950 बरामद किया है घटना का खुलासा पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।
गीडा थाना क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा पुलिस से शिकायत की गई कि बीते कई दिनों से चोरी की लगातार घटनाएं हो रही है । रोड पर खड़े ट्रैकों का तिरपाल काट करके चार पहिया वाहन सवार चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए गीडा थाना प्रभारी को निर्देशित किया । आखिरकार गीडा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह उप निरीक्षक कमलेंद्र सिंह महिला उप निरीक्षक दीप यादव हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह कांस्टेबल पंकज कनौजिया विजय यादव विकास यादव शिवम वर्मा ने जाल बिछाकर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पकड़े गए आरोपी राम आशीष चौहान अभिषेक श्रीवास्तव वीरेंद्र श्रीवास्तव जुडियान गीडा के रहने वाले हैं वही संदीप सिंह और राहुल सिंह चिलुआताल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
घटना का खुलासा पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया उन्होंने बताया कि पकड़े गए कर सड़क पर खड़े ट्रक का तिरपाल काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे और चोरी का सामान स्थानीय दुकानदार को बेच दिया करते थे। राम आशीष चौहान पर 10 मुकदमा संदीप सिंह पर 11 राहुल सिंह पर 8 अभिषेक श्रीवास्तव पर 4 और वीरेंद्र श्रीवास्तव पर दो मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अन्य सामानों की बरामदगी के लिए पूछताछ की जाएगी।
फिराक गोरखपुरी के सर जमीन के युवा साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी का लखनऊ में हुआ सम्मान
**फिराक गोरखपुरी के सर जमीन के युवा साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी का लखनऊ में हुआ सम्मान* प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में में आयोजित मंगलम साहित्य महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य श्री कौशिक जी महाराज, कवि श्री सर्वेश आस्थाना जी एवं कवि मुकुल महान जी के हाथों से सत्यमेव जयते सम्मान […]