गोला गोरखपुर
क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के लिए जन सहयोग की है आवश्यकता
बताते चलें कि गोल सर्कल के नए सी ओ मनोज कुमार पांडे ने आज दिनांक 22/12/2024 दिन रविवार को गोला सीओ कार्यालय पर क्षेत्र के पत्रकारों संग एक बैठक का आयोजन किया जिसमें पत्रकारों से बात करते हुए क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और यह आश्वासन दिया कि मौजूदा इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा मीटिंग का समय आज दोपहर बाद 2:0 बजे का रखा गया था जिसमें क्षेत्र के अधिकांश पत्रकार मौजूद रहे और क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी और उससे निजात पाने का सुझाव पर चर्चा हुआ |
सेमीफ़ाइनल मे नेपाल ने उत्तराखंड को व जम्मू-कश्मीर ने बड़हलगंज को हराया
मनोज मिश्र डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज नेशनल स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान मे आयोजित आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफ़ाइनल बीएनईसी नेपाल व उत्तराखंड फुटबॉल क्लब उत्तराखंड के बीच खेला गया।जिसमे नेपाल ने 2-0से उत्तराखंड को हरा कर फ़ाइनलमे स्थान पक्का कर लिया।दुसरा सेमीफ़ाइनल नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज व सैयद सौजिद्दीन फुटबॉल क्लब […]