*AIMIM गोरखपुर कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया*
गोरखपुर। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन गोरखपुर 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर AIMIM गोरखपुर जिलाध्यक्ष जनाब अहमदुल्लाह साहब के आवास बनकटी चक गोरखपुर में महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कैश अंसारी के अध्यक्षता में AIMIM गोरखपुर कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद देश की आज़ादी पर अपने विचार भी रखे और एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर AIMIM गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष वजिउल्लाह अंसारी ने अपने विचार रखते हुए पार्टी संगठन पर भी जोर दिया और कहा कि, “यह देश हमारे पुरखों की अमानत है इसकी हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है स्वतंत्रता दिवस समस्त देशवासियों को एक नई ऊर्जा देती है हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए”, इनके अलावा महानगर अध्यक्ष कैश अंसारी जी ने भी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया।
इस कार्यक्रम में मोहम्मद कैश अंसारी (नगर अध्यक्ष गोरखपुर),मोहम्मद वजीउल्लाह अंसारी पूर्व (जिलाध्यक्ष गोरखपुर),मो० शमीम खां (जिला महासचिव), वरिष्ठ नेता मुनव्वर हुसैन,मो० उमर (पिपराईच नगर अध्यक), मो० सैफ अंसारी, मो० फैसल अन्सारी,परवेज आलम,बिलाल अहमद,मो० इमरान खान (पूर्व मण्डल सचिव),मो०सलीम
अनिल भारतीय (एस. सी. जिला अध्यक्ष),सीताराम भारतीय (पूर्व पार्षद प्रत्याशी),मो० फारुक, रिहान कुरैशी,मो० इसराफील ,मो. सलमान, मो० वसीम,मो० लारैब,मो० फैज,शाहबे आलम,मो० कुरैश,कय्यूम, व मनोज गुप्ता समेत पार्टी के अन्य सुना नहींकार्यकर्ता मौजूद रहें।
स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांति में पत्रकारों का रहा सर्वाधिक योगदान : फैय्याज अहमद
स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांति में पत्रकारों का रहा सर्वाधिक योगदान : फैय्याज अहमद गोरखपुर, उत्तर प्रदेश इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय- गाज़ी रौजा तिराहा, डॉ. अज़ीज़ अहमद रोड, गोरखपुर, उ. प्र. पर आयोजित किया गया। झंडारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं जे. के. 24/7 […]