गोरखपुर:-गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की गोरखपुर इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमदुल्लाह साहब के कार्यालय पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान करके 74वां गणतंत्र दिवस का लोकतांत्रिक पर्व मनाया गया।
साथ ही पार्टी के वक्ताओं एवं कार्यकर्ताओ द्वारा देश हित में विचार व्यक्त किया गया एवं लोकतांत्रिक रूप से भारत गणराज्य को अखंड रखने और मजबूत बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कैश अंसारी ने की।
कार्यक्रम में AIMIM के सीताराम भारतीय (पार्षद प्रत्याशी रानीबाग बड़गो),सुरेंद्र कुमार (प्रत्याशी नकहाँ -1),सहमद अली (पार्षद प्रत्याशी सूरजकुण्ड),मोहम्मद शमीम (पूर्व जिला महासचिव), मोहम्मद रियाज खान( पूर्व जिला महासचिव), मोहम्मद सलमान,मोहम्मद सैफ,धीरज भारतीय,अब्दुल रहमान,नूर मोहम्मद,शहाबुद्दीन अली वसीम अहमद,गुफरान अली,राजा भाई,लल्लन पटेल,फैयाज अहमद एवं सानू भाई समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर किया गया झंडारोहण
जानीपुर – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के 74 वें वर्षगांठ पर आर. एम. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में N. S ईंट उद्योग के प्रोपराइटर जेलर शाही के द्वारा झंडारोहण किया गया इनके साथ में विद्यालय के सभी शिक्षक गण भी सहयोग में रहे ।गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया इसके मुख्य अतिथि […]