गोला गोरखपुर
विधानसभा चिल्लूपार मे सेक्टर मजिस्ट्रेट कालिका प्रसाद की उपस्थिति मे चिल्लूपार के हर चट्टी, चौराहे पर चुनाव के मद्दे नजर चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान सड़क मार्ग से हर आने जाने वाले वाहनो को रोककर उनकी तलाशी की जा रही है। जिससे आदर्श आचार्यसहीता का पालन ठीक ढंग से कराया जा सके। साथ मे पुलिस फोर्स से उप निरीक्षक संजीव कुमार, कांस्टेबल देवानंद चौधरी कांस्टेबल राजू पटेल अपनी डिप्टी मुस्तैदी देते नजर आये।
ईद-उल-फित्र का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
डाबरा समाचार 24 ईद-उल-फित्र का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गोरखपुर। कैम्पियरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बादशाहपुर में ईद उल फित्र के अवसर बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज़ पढ़ी और नमाजियों ने नमाज़ के बाद दुआ में देश मे अमन,चैन, सुख,शान्ति समृद्धि,गंगाजमुनी तहजीब, भाईचारगी बनाये रखने की दु्आ माँगी।नमाज़ के […]