डाबरा समाचार 24
गोरखपुर।पीपीगंज नगर पंचायत के ग्राम सभा साहबगंज में आज रविवार के दिन किसान संघर्ष समिति के लोगों ने लगभग सैकड़ों की संख्या में बैठकर अपनी रणनीति तैयार की और सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक किसी भी प्रकार का एनएचआई वाले लोगों को कार्य नहीं करने दिया जाएगा। हुआ यूं की शुक्रवार को काश्तकारों व किसानों की लगभग सैकड़ों एकड़ की भूमि एनoएचoआईo द्वारा भूमि अधिग्रहण हेतु बर्बाद कर दिया गया।आरोप है कि किसानों को बिना किसी प्रकार का सूचना दिए व मुआवजा दिए ही एनoएचoआईo द्वारा लेवलर जेसीबी लगाकर उनकी फसल बर्बाद कर दी मौके पर पहुंचे हजारों की तादात में काश्तकार व किसानों ने कार्य को बीच में ही रुकवाया साथ में आक्रोशित किसानों ने अधिकारियों को चेतावनी दी की जब तक अधिग्रहण वाली भूमि का संपूर्ण भुगतान ना हो जाए तब तक किसी भी प्रकार का कोई कार्य आरंभ ना किया जाए यदि बिना मुआवजा के शासन व प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य किया जाता है तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 29 ई के 56 किलो मीटर से 80 किलो मीटर सोनौली जंगल कौड़िया खंड के लिए अर्जन की जाने वाली भूमि हेतु का पिछले वर्ष 24 जनवरी एवं पिछले वर्ष 6 मई को अधिसूचना अखबारों में प्रकाशित कराया था। जिसके अनुसार इन मार्गों पर पड़़ने वाली भूमि का अधिग्रहण किया जाना था।
किसानों व काश्तकारों का आरोप है कि भूमि अधिपत्य अधिकारी द्वारा जारी सूचनाओं के क्रम में पहली अधिसूचना जो 24 जनवरी 2022 को जारी हुई थी उसमें प्रभावित भूमि का प्रतिकर राशि जारी किया गया जो बहुत ही कम था तथा तमाम जगहों पर अनेकों विवाद था। जिसके बाद पुनः 6 मई 2022 एवं 24 नवम्बर 2022 भूमि अधिग्रहण के लिए अन्य सूचना जारी किए गए।जिसके बाद आज अचानक शुक्रवार के दिन एनoएचoआईo के साइट इंजीनियर नीरज तिवारी व राजस्व विभाग लेखपाल शुभम तिवारी के साथ अनेकों कर्मचारियों द्वारा बिना किसानों को सूचना दिए हुए नए अधिसूचना वाली भूमि में जिसका प्रतिकर राशि ना तो अभी निर्धारित किया गया है और ना ही दिया गया है उनमें लेवलर जेसीबी लगा कर कर सैकड़ो एकड़ की फसल किसानों की बर्बाद कर दी गई मौके पर पहुंचे हजारों की तादात में आक्रोशित किसानों ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कार्य को रोक दिया व बोला कि जब तक किसानों के अधिग्रहण की जाने वाली भूमिका पूर्ण रूप से मुआवजा नहीं मिलता तब तक किसी भी प्रकार का कार्य भूमि पर ना किया जाए नहीं तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसमें मुख्य रुप से सभासद प्रतिनिधि रामानंद दाढ़ी वाले ने बताया कि किसी भी हाल में कब्जा नहीं करने दिया जाएगा चाहे जो भी हो।इस अवसर पर बेदी लाल गुप्ता, कपिल देव पाठक गुलशन कुमार विश्वनाथ चौधरी, अशोक कुमार सहानी, सुदामा निषाद, विनय वर्मा, प्रमोद कुमार, जगत नारायण, राममिलन सहानी, लाल बहादुर, सैलाब, शिव कुमार यादव, ऋषिकेश, रामनारायण, राम नरेश चौधरी, गणेश चौधरी, विक्रांत सिंह, विनय कुमार, विमलेश यादव, अभिषेक गौड़, एवं सैकड़ो किसानों ने नाराजगी व्यक्त किया और कहा कि जब तक भुगतान नहीं तब तक किसी प्रकार का कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
ब्राह्मणों द्वारा चतुर्थ दिवस गायत्री महायज्ञ एवं अखंड हरिकीर्तन और विशाल भण्डारे का आयोजन किया सत्य प्रकाश तिवारी ने
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के थाना बड़हलगंज पोहिला गांव मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 22 जनवरी 2023 को गायत्री माता मंदिर वार्षिकोत्सव के अवसर पर ऊँ गणपति पूजन संकल्प-रुद्राभिषेक, गायत्री माता अभिषेक सूर्य एवं श्री पूजन, गायत्री माता पूजन, रुद्राभिषेक, महालक्ष्मी पूजन, 1008 नामर्चन 1008 […]